खास खबर
									
										नगर परिषद् की हंगामेदार बैठक में 85 करोड़ बजट प्रस्ताव सर्वसम्मत स्वीकृत
									
									
										
										सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही नगर परिषद की प्रथम बजट बैठक नगर परिषद के सभा भवन में सुबह 11ः00 बजे सभापति महेंद्र मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर  उप सभापति ओर आयुक्त  भी मौजूद रहे लेकिन इस बैठक में विधायक लोढा की सीट खाली नजर रही। बजट में शहर के  विकास के लिए कुल 85 करोड से भी ज्यादा का बजट प्रस्ताव किया गया। इस बीच आयुक्त शिवपाल सिंह ने आय व्यय  का पूरा ब्यौरा...